धर्मगुरुओं की शहरवासियों से अपील  
 



भोपाल | शहर के सभी धर्मगुरुओं ने शहरवासियों से अपील की है कि वे कोरोना संक्रमण के बढ़ते दुष्प्रभाव को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा पूरे शहर में घोषित किये गए लॉक डाउन घोषित का पालन कर स्वयं,अपने परिवार और समाज को सुरक्षित रखने के साथ ही जिला प्रशासन को सहयोग करे।
    गुफा मंदिर के महंत चंद्रमा दास त्यागी ने सभी शहरवासियों से अपील की है कि जिला प्रशासन द्वारा कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत उसके दुष्प्रभाव को रोकने के लिए जो व्यवस्था की है वह आमजनों के स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए ही  है। उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए घर से बाहर नहीं निकलने की जनता से अपील की है।
   शहर काजी सैयद मुश्ताक अली नदवी ने मुस्लिम भाई-बहनों से और शहर के सभी बाशिंदों से अपील की है कि यह महामारी पूरी दुनिया के अंदर मुसीबत बनी हुई है ।सभी भाई जिला प्रशासन की तरफ से जो भी एहतराम हमारे आपके लिए मुकम्मल किए गए हैं, उन्हें दैनिक दिनचर्या में पाबंदी लाएं और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अल्लाह की इबादत और दुआ घर पर ही करें और सबका ख्याल रखें।
फादर मारिया स्टीफन ने सभी क्रिशचियन यूनिटी बंधुओं से अपील की है कि जिला प्रशासन का सहयोग करते हुए घरों में ही रहे और कोविद-19 कोरोना संक्रमण से अपना और अपने परिवार का बचाव करे।